भाकपा माले करेगा लोकतंत्र बचाओ जनसंवाद का आयोजन, भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च को होगी इसकी शुरुआत

पटना। माले के 15 फरवरी की गांधी मैदान की रैली और महाधिवेशन के बाद विगत दिनों भाकपा माले की राज्य कमेटी की बैठक की गई। वही राज्य कमेटी की बैठक के हवाले से माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि रैली व महाधिवेशन के संदेश को व्यापक जनता के बीच ले जाने के लिए पार्टी की ओर से 23 मार्च से लेकर 22 अप्रैल तक लोकतंत्र बचाओ जनसंवाद का आयोजन किया जाएगा। बता दे की 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टी अपने आप को मजबूती करना चाहती हैं। इसी को लेकर भाकपा माले अपने आप को और अधिक मजबूत करना चाहती है। वही माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि जनसंवाद के दौरान भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च और डॉ. अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल के अवसर पर पूरे राज्य में कार्यक्रम होंगे। सिवान में 31 मार्च को कॉमरेड चंद्रशेखर के शहादत दिवस के अवसर पर गांव-गांव में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा की जनसंवाद के तहत गांव-गांव में सघन बैठक व पदयात्रा आयोजित होगी और जन सवालों को सूत्रबद्ध करके उन पर आंदोलन किए जाएंगे। वही यह जनसंवाद के कार्यक्रम को प्रमुख विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में सघन रूप से चलाया जाएगा। इस कार्यक्रमों में सभी विधायक अपने-अपने इलाक़ों में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों बाद पटना में दुबारा आयोजित महाधिवेशन और रैली अपनी विशालता व भव्यता के लिए लंबे समय तक याद की जाएगी। फासीवाद के वर्तमान बढ़े हुए हमले के दौर में इसने देश में चल रहे फासीवाद विरोधी संघर्षों को नई ताकत दी है और भाकपा को संघर्ष के एक मजबूत केंद्र के बतौर स्थापित किया है।
बिहार मॉडल जन आंदोलनों का मॉडल
वही उन्होंने कहा कि रैली में मानदेय कर्मियों सहित विभिन्न किस्म के संघर्षों में शामिल तबकों, सरकार द्वारा उजाड़े गए गरीब-गुरबों, बुद्धिजीवियों व शहरी मध्य वर्ग के लोगों की जबरदस्त भागीदारी थी। इस संदेश को गांव-गांव ले जाने के लिए ही जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा की BJP जहां अन्य राज्यों में चुनी हुई सरकारों को बेदखल कर सत्ता हथियाती रही है, वहीं इसके विपरीत बिहार में BJP को सत्ता से बेदखल कर दिया गया। इसकी चर्चा बिहार मॉडल के रूप में हो रही है। बिहार मॉडल महज महागठबंधन की सरकार बनाकर BJP को सत्ता से बाहर करना भर नहीं है। बिहार मॉडल जन आंदोलनों का मॉडल है।

About Post Author

You may have missed