मधुबनी : पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस के हाथ लगीं बड़ी कामयाबी, तलाशी लेते समय देसी कट्टा वरामद, 2 को अपराधी को भेजा जेल

मधुबनी। मधुबनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल पुलिस ने गस्ती के दौरान पुरनाही चौक के पास से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है। बता दे कि पुलिस ने यह कार्रवाई बासोपट्टी थाना के प्रशिक्षु दरोगा पंकज कुमार चौधरी, ASI शिव शंकर राय के नेतृत्व में किया गया है। वही थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस विशेष अभियान के तहत गस्ती कर रही थी। वही इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि 2 व्यक्ति एक चोरी के बाइक के साथ पुरनाही चौक पर खड़े हैं। उसमें एक व्यक्ति के पास अवैध हथियार भी है। उक्त सूचना के सत्यापन के लिए बासोपट्टी थाने की पुलिस पुरनाही चौक पर पहुंची, जहां पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे। जिसके बाद दोनों को पकड़ा गया। वहीं तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, 2 मोबाइल, एक नेपाली नंबर व अपाची बाइक बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सिलकोर जयनगर निवासी सुशील यादव, पिता विंदेश्वर यादव और विकास यादव, पिता अशोक यादव के रूप में हुई है। वही इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 205/22 दर्ज किया है। वही थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में मधुबनी जेल भेज दिया गया है। एक आरोपी विकास यादव पहले भी बाइक चोरी के आरोप में जेल भी जा चुका है।

About Post Author