PATNA : फुलवारी में गैस लीकेज के मरम्मत के चलते लग रहा जाम बना नासूर, अब कही ले ले न किसी की जान

  • स्कूली बसों में बच्चे और एंबुलेंस में फंसे मरीजों की अटकी रहीं सांसे

पटना,फुलवारीशरीफ। शहर के टमटम पड़ाव के पास गैस लीकेज के मरम्मत के लिए गेल इंडिया के अधिकारी कर्मचारी दिन रात एक कर लगातार इसे पूरी तरह दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं। वहीं इस मरम्मत के चलते पटना औरंगाबाद एनएच 98 का एक लेन बंद कर आवाजाही सुचारू कराने के प्रयास में शहर में मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे से लेकर भीतरी सदर बाजार वाली रोड और गलियों तक में भयंकर जाम लग जा रहा है। शनिवार को लगे भीषण जाम में रेंगते वाहनों के बीच कई स्कूली बसों में फंसे बच्चे भूख से बिलबिलाते रहे। वहीं कई एंबुलेंस में फंसे मरीजों और तीमारदारों की सांसे भी अटकी रही। दिन भर इस मार्ग से गुजरने वाले एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनकर आवाजाही कर रहे लोग भी परेशान एवम हलकान होते रहे। वही लोगो को लग रहा था की कहीं अनहोनी न हो जाय। जाम इस कदर भारी लगा हुआ था की लोग चाह कर भी एंबुलेंस को रास्ता नहीं दे पा रहे था।

हालांकि पुलिस प्रशासन की टीम अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं। ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो। इसके बावजूद जाम में आवाजाही करने की मजबूरी और रेंगते हुए वाहनों को गुजरने के अलावा कोई रास्ता भी नहीं बचा हुआ। स्थानीय इलाके से गुजरने वाले लोगों का मानना है कि इस भयंकर जाम में जो शहर के लिए आवाजाही के लिए नासूर बन चुका है कहीं जाम में किसी की जान न चली जाए। ऐसा इसलिए भी कि ईस इलाके से महावीर कैंसर संस्थान पटना एम्स, ईएसआई हॉस्पिटल इमारत शरिया का मौलाना सज्जाद मेमोरीयल अस्पताल समेत दर्जनों निजी हॉस्पिटल में रोजाना सैकड़ों मरीज दूरदराज इलाकों से इलाज कराने और दिखलाने पहुंचते हैं। वही गैस लीकेज का मरम्मत कर रहे हैं गेल इंडिया के कर्मियों ने एक बार फिर से मरम्मत कार पूरा करते हुए खोदे गए गड्ढे को भरना शुरू कर दिया है। अब देखना है कि इस बार गेल इंडिया के एक्सपर्ट के द्वारा कराया जा रहा यह मरम्मत कार्य सफल होता है या नहीं।

About Post Author

You may have missed