गंगा-सोन के संगम बसे मनेर के रामपुर गांव में परंपरागत तरीके से मनाई गई होली

पटना।राजधानी पटना के मनेर प्रखंड स्थित रामपुर गांव में परंपरागत तरीके से होली पर्व मनाया गया।गंगा तथा सोन नदी के संगम में बसे इस गांव में ग्राम वासियों ने इस अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में होली पर्व को एक उत्सव के रूप में मनाया।रामपुर गांव स्थित समाजसेवी कृष्णा सिंह के आवास में बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने एकत्र होकर होली के अवसर पर परंपरागत कार्यक्रम का आयोजन किया।इस मौके पर समाजसेवी कृष्णा सिंह ने बताया कि उनके पूर्वज विगत 200 वर्षों से गांव के सभी लोगों को साथ लेकर होली के अवसर पर विशेष उत्सव आयोजित करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्वजों के इस विरासत की रक्षा करते हुए हमने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव के लोगों के साथ मेलजोल स्थापित करने का इस महान पर्व का आयोजन किया। इस अवसर पर स्मरण सुनाते हुए उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज इस इलाके के जमींदार थे,उस वक्त जमींदारी के दौर में भी वे आसपास के सभी गरीब लोगों को साथ लेकर ही होली मनाते थे।आज तो जमींदारी प्रथा समाप्त हुए दशकों बीत गए।मगर वे आज भी अपने पूर्वजों के द्वारा स्थापित इस परंपरा को जीवित रखे हुए हैं।इस अवसर पर सुजीत कुमार सिंह, सतीश कुमार चन्दन, रमेंद्र सिंह, पंकज सिंह, महेंद्र पासवान, जीतेन्द्र राम, अकलू राय, श्री भगवान राय, डब्लू सिंह, गुड्डू सिंह, रामयण सिंह, रामप्रवेस सिँह समेत आसपास के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया

About Post Author

You may have missed