बीजेपी के सभी विधायक और एमएलसी आरक्षण बिल विधेयक का पूर्ण समर्थन करेंगे : सम्राट चौधरी

  • बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- महाराष्ट्र में अति पिछड़ों की तुलना में बिहार में आरक्षण कम किया गया, इसमें वृद्धि होनी चाहिए थी

पटना। शीतकालीन सत्र में नीतीश सरकार आज आरक्षण बढ़ाने को लेकर विधेयक पेश करनेवाली है। जिसके बाद बिहार में आरक्षण सीमा 50+10 परसेंट से बढ़कर 75 परसेंट हो जाएगी। वहीं इस बिल को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि दल के सभी विधायक और एमएलसी आरक्षण बिल विधेयक का पूर्ण समर्थन करेंगे। लेकिन इसके साथ बिल की खामियों को लेकर उन्होंने अपनी नाखुशी भी जाहिर की है। सम्राट चौधरी ने कहा कि महाराष्ट्र में अति पिछड़ों की तुलना में बिहार में नीतीश कुमार में कम आरक्षण दिया गया। जिसमें और बढ़ोतरी होना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इसके बावजूद भी भाजपा आपके बिल का पूरा समर्थन करेगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि हम सभी वर्गों को आगे बढ़ाने का काम करना चाहते हैं। फिर चाहे ईबीसी, दलित समाज, आदिवासी, ओबीसी और EWS में आरक्षण बढ़ाने का समर्थन करेगा।

About Post Author