PATNA : कंकड़बाग में व्यवसायी से न्यूड वीडियो कॉल के नाम पर लाखों की ठगी, जानें पूरा मामला

पटना। बिहार में साइबर अपराधियों ने पैसे की ठगी का नया-नया तरीका अपना रहे हैं, जिसके शिकार आप भी हो सकते हैं। ऐसा ही एक मामला पटना के कंकड़बाग के अशोक नगर से सामने आया है। यहां साइबर अपराधियों ने गिट्‌टी-बालू व्यवसायी को धमकाकर 1.20 लाख रुपये का चूना लगा दिया है। जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले व्यवसायी ने एक अनजान युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर ली। व्यवसाई युवती से खूब मजे लेकर बात करने लगा। कुछ दिनों में ही दोनों काफी घुल-मिल गए। एक दिन युवती ने व्यवसायी से वीडियो कॉल पर बात करने को बोली तो वह तुरंत राजी हो गया। युवती ने व्यवसायी को वीडियो कॉल किया और न्यूड हो गई। युवती ने कुछ देर बात करने के बाद फोन काट दिया।

वाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मांगे पैसे, वीडियो वायरल करने की दी धमकी

इसके बाद कुछ ही देर में व्यवसायी के वाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया और फिर कॉल भी आया। साइबर अपराधी ने व्यवसाई को न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड करने लगा। लोकलाज के डर से व्यवसायी ने कई बार शातिरों के खाते में पैसे डाल दिए। 1.20 लाख रुपए लेने के बाद अपराधियों ने व्यवसायी से और पैसों की डिमांड की। इसके बाद व्यवसाई ने शातिरों का फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद जालसाजों ने दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर व्यवसाई को फोन किया। उसने व्यवसायी से कहा कि उसके खिलाफ एक युवती ने एफआईआार कराई है। व्यवसायी जब गिड़गिड़ाने लगा तब शातिरों ने व्यवसाई से और पैसे की डिमांड कर दी। अब परेशान होकर व्यवसायी ने कंकड़बाग थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Post Author

You may have missed