मोतिहारी : पूर्व मुखिया के बेटे की गोली मारकर हत्या, पिता की भी साल 2005 में हुई थी हत्या

मृतक की फाइल फोटो

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ रहा है। अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। हत्या की ये घटना मोतिहारी नगर के अतिव्यस्त मार्ग गायत्री मंदिर के पीछे गायत्री नगर मुहल्ला जाने वाली सड़क के पहले छठ घाट के समीप हुई है। मोटर साईकिल से जा रहे युवक को अपराधियों ने गोलियों से भूना और फिर आराम निकल गये। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मोतिहारी सदर अस्पताल के सामने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मृतक की पहचान कोटवा थाना के बाबू टोला के पूर्व मुखिया नरेन्द्र सिंह के पुत्र कुणाल के तौर पर की गई है। पूर्व मुखिया का परिवार मोतिहारी के अगरवा मुहल्ला में रहता है जहां उनके बडे पुत्र कुणाल सिंह ठेकेदारी किया करते थे।
पिता की भी साल 2005 में हुई थी हत्या
बताया जा रहा हैं की मोतिहारी घर से मीना बाजार जाने के क्रम में कुणाल सिंह की हत्या गोलियों से भून कर कर दी गई। इसके पूर्व 16 अप्रैल 2005 को कोटवा बाजार से घर बाबू टोला जाने के क्रम में तत्कालीन मुखिया नरेन्द्र सिंह और उनके सबसे छोटे पुत्र गुंजन सिंह की हत्या अपराधियों ने कर दी थी। कोटवा पंचायत में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर तत्कालीन मुखिया नरेन्द्र सिंह की हत्या कर दी गयी थी, जिसके बाद से उनका परिवार मोतिहारी के अगरवा मुहल्ला में रहता था। बुधवार को हुए कुणाल की हत्या के पीछे के कारणों को स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। हत्या के तीन घन्टे बाद भी पुलिस के नहीं पहुंचने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल के सामने सड़क को आगजनी कर जाम कर दिया था।

About Post Author