PATNA : बाढ़ बस स्टैंड पर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी, 3 लोग घायल

पटना। बाढ़ बस स्टैंड में वर्चस्व को लेकर और एजेंटी वसूली को लेकर सोमवार को दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। घटना में 3 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार वासुवाली निवासी राजकुमार मुखिया एवं ललन कुमार के बीच वर्चस्व को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा था। इसी को लेकर दोनों तरफ से सोमवार की सुबह जमकर गोलीबारी हुई, इसमें बासुबली निवासी सौरभ कुमार सहित तीन लोग घायल हो गए।
पटना में 5 अपराधी गिरफ्तार
वही पटना पुलिस ने कुख्यात गोपी ठाकुर और उसके गैंग को पकड़ा है। कुल 5 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इन्हीं अपराधियों ने बुद्धा कॉलोनी में लूट के दरम्यान ऑयल ट्रेडर नटवर अग्रवाल को गोली मारी थी। SSP ने दावा किया है कि इन अपराधियों के पकड़े जाने से कुल 6 आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है।

About Post Author

You may have missed