मोतिहारी में डायरिया के दस्तक से हडकंप : अबतक 58 लोग बीमार, स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटें तैनात

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में एक बार फिर से डायरिया ने दस्तक दे दिया है। केसरिया प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में डायरिया की चपेट में आने से अब तक 58 लोग बीमार हुए हैं। इस दौरान सभी बीमारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसरिया में भर्ती कराया गया हैं। जहां से कई इलाज करा अपने घर को वापस हो गए तो कुछ स्थिति बिगड़ते देख मोतिहारी रेफर कर दिया गया है। वही मेडिकल की टीम उक्त गांव में जाकर लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक कर रही है। साथ में बचाव के लेकर उनके बीच दवा का भी वितरण कर रही है। डायरिया से बीमार होने की सूचना जैसे ही केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा को मिली। वैसे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर बीमार लोगों का हाल जाना, इस दौरान सीएस से बात कर डायरिया प्रभावित गांवों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद के ईओ से बात की, विधायक ने कहा कि खुद साफ और स्वच्छ भोजन करें ताकि हमारे बीच कोई बीमारी न फैल सके।

वही केसरिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दशरथ ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड 3, 5 के अलावे ढेकहा एवं सारंगपुर में डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है। जहां मेडिकल की टीम कैंप कर तमाम लोगों पर नजर बनाई हुई है। ताकि इस बीमारी से किसी को नुकसान ना हो सके। केसरिया में डायरिया फैलने की सूचना मिलते ही सीएस अंजनी कुमार स्वयं जाकर वह बीमार बच्चों का हालचाल जाना साथ में डायरिया प्रभावित गांव में 24 घण्टे मेडिकल टीम का व्यवस्था किया। अब तक 58 लोग इलाज कराने के लिए आ चुके हैं। कई ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बीमारी के पीछे का कारण बताया गया है कि सप्लाई वाला पानी दूषित होने के कारण इस तरह हुआ है। सप्लाई के पानी में गंदगी आ रहा था, जिसे साफ करवाने को कहा गया है।

About Post Author

You may have missed