बिहार के 27 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, भारी वर्षा के वज्रपात संभावना

पटना। मौसम विभाग के अनुसार यह सिलसिला अभी जारी रहने की उम्मीद है। वहीं कुछ जिलों में बारिश लोगों के लिए आफत भी बनी हुई है। इसके अलावा मौसम विभाग के द्वारा बिहार के 27 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वही बाकी अन्य जिलों में भी मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है,जिससे किसानों को फायदा हो सकता है। इस अवधि में अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बिहार के 27 जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के द्वारा बिहार के 27 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया, जिसमें पटना, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, रोहतास, कैमूर और बक्सर शामिल है। मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका वाले इलाकों में लोगों को सुरक्षि‍त स्‍थान पर रहने की सलाह दी गई है। बिहार में लगातार सितंबर के महीने में बारिश होने के कारण शहरों के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है। रविवार को राजधानी पटना में 32.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

About Post Author

You may have missed