PATNA : दानापुर में किराना दुकान में लगी आग, 5 लाख से अधिक का सामान जला

पटना। राजधानी पटना के दानापुर में मंगलवार की देर रात किराना दुकान में आग लगने से लाखों रुपए के सामान जलकर नष्ट हो गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने काफी मशक्कत के बाद पाई आग पर काबू। बताया जा रहा हैं की दानापुर के धोबी टोला स्थित राजू रजत के मकान के अलावा चित्रकूट नगर में एक किराना दुकान एवं सुधा दुकान में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते हैं पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दानापुर थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन दस्ते को इस मामले की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ते की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बीच किराना दुकान में रखी गई लाखों की सामान जलकर नष्ट हो गई। घटनास्थल पर दुकानदार प्रवीण कुमार ने बताया कि आग लगी से नुकसान तो हुआ ही है इसके अलावा आग को बुझाने में पानी के इस्तेमाल से भी उनकी सामान पूरी तरह नष्ट हो गई। इस आग लगी में लगभग 5 लाख से अधिक के सामान नष्ट होने की बात बताई जा रही है। अग्निशमन दस्ते के अजय कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।

About Post Author