PATNA : बाजार समिति के नजदीक अपराधियों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

पटना, बिहार। पटना के बिहटा में बाजार समिति के नजदीक मंगलवार की देर रात अपराधियों ने जमीन कारोबारी को गोलियों से भून डाला। गंभीर हालत में इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए और फायरिंग करते हुए भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार राघोपुर निवासी विजय चंद्रवंशी 40 वर्ष बाजार समिति के नजदीक गुजर रहे थे इसी क्रम में मोटरसाइकिल से आए दो अपराधियों ने उन पर गोलियां चला दी। एक गोली विजय चंद्रवंशी के सीने में लगी जबकि एक गोली कंधे के ऊपर से निकल गई। गोली लगते ही विजय चंद्रवंशी वहीं पर गिरकर छटपटा ने लगे।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बिहटा थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रीतू राज ने घायल विजय चंद्रवंशी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बातचीत के क्रम में बिहटा थाना प्रभारी ऋतुराज ने बताया कि घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। घटना के कारण पूछे जाने पर उन्हें बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

About Post Author