दीपावली और छठ को लेकर अग्निशमन विभाग तैयार: फायर ब्रिगेड की 100 गाड़ियां रहेगी तैनात, कंट्रोल रूम बना

पटना। दीपावली और छठ के लिए अग्निशमन की टीम ने एसओपी तैयार कर लिया है। 26 जगह को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है। डिजिटल मैपिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग, झुग्गी झोपड़ियों के पास नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। चार प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। डायल 100 के साथ घरों में स्कैनर भी लगाया गया है। दिवाली त्योहार में आपदा से निपटने के लिए पटना जिला अग्निशमन विभाग की टीम 100 गाड़ियां लगी रहेगी। इसके अलावा ऊंची इमारत से पटाखे की चिनगारी से होने वाले छत को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया है। पटाखा के चिनगारी से लगने वाले आग से कैसे बचा जाए। इसके लिए झुग्गी वासियों को जागरूक करने में लगे हैं। अग्निशमन विभाग के डीएसपी मनोज कुमार नट ने बताया कि पूर्व के अपेक्षा इस बार दिवाली में आगलगी से बचाव के लिए डिजिटल मैपिंग के माध्यम से सिर्फ निगरानी ही नहीं है। बल्कि विशेष व्यवस्था की गई है। ताकि किसी तरह की आपदा से निपटने के लिए अग्निशमन टीम तैयार है। दीवाली में ऊंची इमारतों के छत पर पटाखों से निकलने वाली चिनगारी से झुग्गी झोपड़ियों में आग की दुर्घटना को रोकने नियंत्रण बनाए गए है। नियंत्रण कक्ष ने पदाधिकारी समेत अग्निशमन की टीम के साथ अग्निशमन की गाड़ी भी खड़ी रहेगी ताकि किसी भी वक्त आगलगी की घटना होने पर तुरंत उसे रोका जा सके। 26 जगहों पर अस्थाई तौर पर 98 गाड़ियों को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है। इसमें यातायात की समस्या नहीं हो, इसके लिए भीड़ भाड़ वाली जगहों पर दोनों छोड़ पर अग्निशमन की गाड़ी खड़ी रहेगी, ताकि आम लोगों को भी समस्या नहीं हो। ये सिर्फ दीवाली और छठ में ही नहीं। बल्कि ये एसओपी आगे भी काम करेगा। अग्निशमन विभाग के पास अब 100 छोटी बड़ी गाड़ियां ही नही बल्कि हाइड्रोलिक सिस्टम से लैस है। दीवाली और छठ में किसी भी आपदा से निपटने के लिए पटना जिला में चार रथ को रवाना किया गया है।और माइकिंग के माध्यम से अगलगी समेत अन्य आपदा से निपटने के लिए लोगों को जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही अग्निशमन की टीम घर घर जाकर हजारों पम्पलेट बांट रहें हैं ताकि लोग जागरूक और लोगों में जागरूकता भी आई है।

 

 

About Post Author