मसौढ़ी में तेज वोल्ट के हाइपरटेंशन तार से खेत में लगी भीषण आग, लाखों की फसल जलकर राख

पटना। राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में आग लगने की घटना सामने आई है। ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आगलगी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। रविवार देर रात मसौढ़ी थाना क्षेत्र के भैंसवां पंचायत के जगपुरा गांव में खेत में लगी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। जहां पर तकरीबन देखते ही देखते दो बिघा फसल जलकर राख हो गई है। किसान कृष्णा प्रसाद ने बताया कि उनके खेत से 11000 वोल्ट की बिजली की तार गुजरती है, उसी तार में स्पार्किंग की वजह से खेत में लगी हुई फसल पल भर में जलकर राख हो गई। किसानों को आग बुझाने का मौका भी नहीं मिल पाया है। वहीं दमकल की गाड़ियों को भी सूचना दी गई थी, बावजूद वह समय पर नहीं पहुंच पाई। तेज हवा के साथ आग की लपटे इतनी तेज हो गई कि आग बुझाने का मौका नहीं मिल पाया। बिजली की तार में स्पार्किंग की वजह से खेत में आग लग गई और दो बीघे में लगी हुई गेहूं की फसल पल भर में राख हो गई। महीनो भर की मेहनत पर पानी पर फिर गया है, जो भी बची हुई जमा पूंजी थी अब कुछ नहीं रह गई है। गौरतलब हो कि इन दोनों मसौढ़ी के विभिन्न इलाकों में आग लगी की घटनाएं तेज हो गई है। अन्य किसान ने बताया कि खेत में लगी हुई दो बीघे में लगी की फसल जलकर राख हो गई है। आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने का मौका भी नहीं मिला और देखते ही देखते दो बिघा फसल जलकर राख हो गई है। किसानों की सभी जमा पुंजी फसल लगाने में चली गई थी। अब उनके पास कोई जमा पूंजी नहीं बची है।

About Post Author

You may have missed