चैत्र नवरात्र कल से; घर-घर विराजेगी माता, ये होगा कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

पटना। चैत्र नवरात्र की शुरुआत कल से होगी। 9 अप्रैल को मंदिरों और घरों में कलश स्थापना के साथ ही पूजा की शुरुआत होगी। कलश स्थापना के बाद देवी मां की चौकी स्थापित की जाएगी। 9 दिनों तक इन देवियों का पूजन-अर्चन किया जाएगा। इस साल नवरात्र रेवती नक्षत्र और सर्वार्थ अमृत सिद्धि के सुयोग में आरंभ हो रही है। 18 अप्रैल को विजयादशमी होगी। पूरे साल में चार बार नवरात्र आती है। जिसमें से दो गुप्त नवरात्र और दो प्रत्यक्ष नवरात्र होती है। चैत्र नवरात्र का पहला दिन मंगलवार होने से देवी दुर्गा का आगमन अश्व यानी घोड़ा पर होगा। घोड़े पर भगवती के आगमन से समाज में अस्थिरता, तनाव, राजनीति उथल-पुथल, चक्रवात, भूकंप की स्थिति उत्पन्न होती है। वहीं, विजयादशमी को गुरुवार होने से माता की विदाई नर वाहन पर होगी।
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त:
ब्रह्रा मुहूर्त: सुबह 04:31 से 05: 17 तक
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:57 से दोपहर 12: 48 तक
विजय मुहूर्त: दोपहर 02:30 से दोपहर 03: 21 तक
गोधूलि मुहूर्त: शाम 06:42 से शाम 07: 05 तक

About Post Author

You may have missed