पटना के दानापुर थाने में पूर्व IAS के खिलाफ FIR दर्ज, पत्नी से मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप

पटना। बिहार के पूर्व IAS अधिकारी के ऊपर उनकी पत्नी ने शादी के 37 साल बाद प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। बता दे की पटना के दानापुर थाने में इससे जुड़ी शिकायत पूर्व IAS की पत्नी ने दर्ज कराई है। बता दे की पूर्व IAS पर उनकी पत्नी के साथ मारपीट करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। पूर्व IAS का नाम डॉ. सुगंध चतुर्वेदी है और उनकी पत्नी पूनम चतुर्वेदी ने दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बता दे की पूनम चतुर्वेदी दानापुर के ही बालाजी नगर क्षेत्र और रौनक गार्डन में रहती हैं। वही पीड़िता महिला ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक उनकी शादी 19 मई 1986 को डॉ. सुगंध चतुर्वेदी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति नशे में उनके साथ मारपीट करते थे। लेकिन बीते साल 19 दिसंबर को उनके साथ प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दी गई। जब अपने पति के पास फ्लैट में पहुंची तो पति ने गाली-गलौज करते हुए दरवाजा बंद कर दिया और फिर मारपीट करने लगे।

वही पीड़िता का कहना है कि किसी तरह वह अपने जान बचाकर बेटे और बहू के पास पहुंची। वही पीड़िता पूनम चतुर्वेदी के मुताबिक वह अपने पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी हैं और इसीलिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने पति के ऊपर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। वही इस पूरे मामले पर दानापुर के थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह का कहना है कि पूनम चतुर्वेदी ने अपने पति डॉ. सुगंध चतुर्वेदी के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

About Post Author

You may have missed