समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर, चिराग पासवान पर गंभीर आरोप, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

समस्तीपुर । बिहार के समस्तीपुर से सांसद व बिहार लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज के खिलाफ दुष्कर्म मामले में एफआईआर की गई है। इसके बाद लोजपा सांसद पर गिरफ्तारी का संकट मंडरा रहा है। वहीं शिकायत में सांसद चिराग पासवान का भी नाम होने की बात कही है।

समस्तीपुर सांसद के खिलाफ नई दिल्ली के एक खिलाफ पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी, इसमें पुलिस सांसद के खिलाफ एफआईआर करने को लेकर आनाकानी कर रही थी।

इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, अंतत: कोर्ट के आदेश पर सांसद के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है। इस एफआईआर में चिराग पासवान पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

उनपर पीड़िता को धमकी देने का आरोप लगा है। बता दें कि प्रिंस राज चिराग पासवान के चचेरे भाई हैं। बता दें कि यह मामला काफी पुराना है और प्राथमिकी कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुई है। पीड़िता काफी लंबे समय से दिल्ली के थानों का चक्कर लगा रही थी।

यह मामला तब सामने आया जब चार माह पहले लोजपा में टूट के बाद चिराग ने एक लेटर जारी किया, जिसमें प्रिंस राज के करतूत की जानकारी उन्होंने दी थी। लेकिन इस दौरान चिराग ने एक चूक कर दी थी कि उन्होंने पीड़िता का नाम भी उजागर कर दिया।

चिट्ठी में उन्होंने लिखा था कि किस तरह उन्होंने मामले में अपने चचेरे भाई प्रिंस राज की मदद की थी। चिराग ने चिट्ठी जारी कर यह बताने की कोशिश की थी कि वे अपने परिवार के लिए हमेशा खड़े रहे, बावजूद चचेरे भाई प्रिंस राज और चाचा पशुपति पारस ने उन्हें दगा दे दिया।

हालांकि बाद में मामला तूल पकड़ने के बाद चिराग ने पहली पत्र को हटाते हुए दूसरी चिट्टी भी जारी की थी, इसमें युवती का नाम हटा दिया था। चिराग की पत्र सामने आने के बाद पीड़ित युवती ने दोनों भाइयों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, साथ ही पुलिस पर भी यह आरोप लगाए थे उनके सांसद होने के कारण कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

About Post Author

You may have missed