फतुहा : छठ घाटों को दिया गया अंतिम स्वरुप, मुख्य पार्षद ने लिया जायजा

फतुहा। नगर परिषद के विभिन्न घाटों को मंगलवार को अंतिम स्वरुप दे दिया गया। सभी घाटों को बालू बिछाकर कर समतल बनाया गया तथा घाटों के आगे गंगा में बेरिकेडिंग का कार्य शुरू है। कई घाटों पर कार्य संपन्न हो चुके हैं। घाटों पर लाईट लगाए जाने का भी कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी दौरान मुख्य पार्षद रुपा कुमारी विभिन्न घाटों पर पहुंचकर तैयार घाटों का जायजा लिया। उन्होंने नदी थाना घाट, मौनिया घाट, महावीर घाट, त्रिवेणी घाट, मस्ताना घाट, विन्देश्वरी घाट तथा कटैया घाट पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने घाटों पर गंगा स्नान कर रहे छठ व्रतियों को छठ पूजा की बधाई भी दी। इस मौके पर सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिंहा, नगर कर्मी रंजीत कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय गोप, वार्ड पार्षद दीपक कुमार, चंगरु प्रसाद, संतोष चन्द्रवंशी, पार्षद प्रतिनिधि शिबू यादव, मनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

पूजन सामग्री का वितरण: वहीं मंगलवार को स्टेशन रोड में हास्पिटल मोड़ के पास जन कल्याण संस्थान के तरफ से मुख्य पार्षद रुपा कुमारी ने सूप, नारियल के साथ-साथ पूजन सामग्री का वितरण किया। सौ से अधिक छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर दयानंद यादव, प्रो अवधेश यादव, रंजन यादव, शिबू यादव, सुधीर कुमार, बबलू सिंह,कौशल यादव, बबलू यादव समेत जन कल्याण संस्थान के कई सदस्य मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed