BIHAR : छठ बाद नई 3 एसी इकोनॉमी कोच युक्त गति शक्ति फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

हाजीपुर। छठ महापर्व में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन की कड़ी में पूर्व मध्य रेल द्वारा छठ बाद पूर्णतया आरक्षित 01683/01684 पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना गति शक्ति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। इस ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
नई 3 एसी इकोनॉमी कोच युक्त गाड़ी संख्या 01683 पटना-आनंदविहार टर्मिनस गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 12, 14, 16 एवं 18 नवंबर को पटना से 17.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में 01684 आनंदविहार टर्मिनस-पटना गति शक्ति सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 13, 15 एवं 17 नवंबर को आनंदविहार टर्मिनस से 23.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे पटना पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, प्रयागराज जं. और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में नई वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी) के 20 अत्याधुनिक कोच लगाए गए हैं।

About Post Author

You may have missed