भागलपुर में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, पीड़िता बोली- पडोसी जमीन हड़पने के लिए कर रहें प्रताड़ित

भागलपुर। बिहार के भागलपुर में जमीनी विवाद को लेकर फिर एक बार दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई। ताजा मामला गोराडीह थाना क्षेत्र का है। भागलपुर में इन दिनों भुमि विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गोराडीह थाना क्षेत्र के बिरनौद गांव से भूमि विवाद की एक खबर सामने आई है। जिसमें पीड़िता गायत्री देवी पति स्व रामदेव सिंह ने उसी के पड़ोसी अशोक मंडल पिता स्व आनंदी मंडल पर यह आरोप लगा रही है कि उक्त शख्स ने बिना नापी के जमीन पर दीवार लगाया है। वह कहती है कि जब से मेरे पति की मृत्यु हुई है। तब से गांव के दबंगों द्वारा मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है। पीड़िता के पुत्र मिथिलेश कुमार गोराडीह थाना अध्यक्ष पर यह आरोप लगा रहे हैं कि मेरे विपक्षी केवल खाता खसरा थाना में लिखा देता है और थाना अध्यक्ष जनता दरबार के बहाने हमारे परिवार को परेशान करते हैं।

वही आगे पीडिता ने बताया की लगभग हर शनिवार को हमलोगों को सभी कागजात लेकर थाना बुला लेता है। जिससे हमलोग उलझे रहते हैं। वहीं अशोक मंडल ने कहा कि दीवार के लिए हम अपनी जमीन दे चुके हैं। जबकि गायत्री देवी कहती है कि बिना नापी के दीवारा देने से रोकने के लिए जिला अधिकारी, गोराडीह अंचलाधिकारी, गोराडीह थाना अध्यक्ष सबों को आवेदन दे चुकी हूँ परंतु इस पर अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।

About Post Author

You may have missed