पटना में सरकारी विद्यालय की 2 महिला शिक्षिकाओं मे जमकर मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पटना। बिहार में एक तरफ जहां शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री बड़े-बड़े दावा करते हैं तो दूसरी ओर शिक्षा की सच्चाई देखने को पटना के बिहटा प्रखंड के कौड़िया पंचायत के मध्य विद्यालय से मिला है। जहां दो महिला शिक्षक ने आपस में जमकर मारपीट की है। पूरी घटना कौड़िया मध्य विद्यालय का है। कौड़िया मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक कांति देवी सुबह-सुबह जब बच्चे को पढ़ाने के लिए स्कूल पहुंची तब उसी स्कूल के शिक्षिका अनीता कुमारी और उसकी मां ने उसके साथ पहले कहासुनी करने लगे उसके बाद इन लोगों में धक्का-मुक्की होने लगा और फिर धक्का-मुक्की होते होते इन लोगों में मारपीट और झोटा-झोटी स्टार्ट हो गया। वायरल वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीका से इन लोगों में पहले कहासुनी हुआ। उसके बाद फिर इन लोगों में मारपीट होने लगा वीडियो में साफ तौर पर यह भी नजर आ रहा है कि प्रधानाध्यापक और शिक्षिका दोनों स्कूल में ही कहासुनी कर रही है और गाली गलौज कर रही है और इन लोगो का मारपीट और गाली गलौज का नजारा सभी छात्र छात्रराय देख रहे हैं। प्रधानाध्यापक कांति देवी और शिक्षिका अनीता कुमारी जब आपस में मारपीट कर रही थी तब किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जो कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी से वायरल हो रहा हैै।

About Post Author

You may have missed