फतुहा : धरना पर बैठे किसानों व प्रशासन के बीच नोक-झोंक, मुआवजा को लेकर मिला आश्वासन

फतुहा। कुछ दिन पहले दनियावां में एनएच 30ए पर बन रहे बाइपास निर्माणाधीन सड़क पर किसानों द्वारा मुआवजा को लेकर पौधारोपण कर निर्माण कार्य को बाधित कर दिया था तथा किसान धरने पर बैठे थे। गुरुवार को कई थाने की पुलिस बल बुलाकर धरने पर से किसानों को बलपूर्वक हटाने का प्रयास किया गया। इसे लेकर किसानों व पुलिस प्रशासन के बीच कई बार नोक-झोंक भी हो गयी तथा दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। जानकारी होते ही पटना सिटी एसडीओ मुकेश रंजन व दनियावां सीओ संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तथा किसानों से लंबी बातचीत की। बातचीत के बाद किसानों को मुआवजा को लेकर आश्वस्त किया गया। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। वहीं लगाए गये वृक्ष को हटाकर निर्माणाधीन बाइपास सड़क पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। विदित हो कि आवासीय भूखंड के लिए अधिग्रहित जमीन का किसान मुआवजा मांग रहे थे।

About Post Author

You may have missed