चर्चित सन्नी हत्याकांड : खून का बदला लेने के लिए भाई ने लाया खून का टीका, दो आरोपी गिरफ्तार

पटना सिटी। चर्चित सन्नी हत्याकांड का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सनी हत्याकांड के बाकी बचे दो अभियुक्तों को पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा है। पुलिस ने उनके पास से हथियार और गोली बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों ने खून का बदला खून से लेने की बात को स्वीकारा है।
मिली जानकारी के अनुसार मार्च के अंतिम सप्ताह में पटना सिटी के खाजेकला निवासी सन्नी कुमार की हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि सनी की हत्या प्रतिशोध को लेकर की गई थी। पटना सिटी के केशवराय गली का रहने वाला लल्लू का प्रेम प्रसंग सन्नी की बहन से चल रहा था। इसकी जानकारी जब सन्नी को लगी तो सन्नी ने लल्लू को मौत के घाट उतार डाला। लालू की मौत के बाद उसका भाई विकास कुमार सन्नी की हत्या के लिए कसम खाई। उसके बाद विकास ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खून का बदला खून से लेने के लिए खून के टीके लगाएं। इस बीच मौका मिलते ही विकास ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर 31 मार्च को सन्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले चार लोगों सोनू कुमार उर्फ मिनी बुलेट, अविनाश, कल्लू, पीयूष कुमार को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। मुख्य अभियुक्त लल्लू के भाई दीपक कुमार और सूरज कुमार को रविवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसका खुलासा सोमवार को किया।

About Post Author

You may have missed