पटना सिटी में नकली कपड़ा फैक्ट्री का भंडाफोड़ : नामी ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े की बड़ी खेप की जब्त, कारीगर फरार

पटना। राजधानी के पटना सिटी के बाइपास इलाके में पुलिस ने सोमवार की देर रात एक ब्रांडेड कंपनी का नकली बुमचुम उत्पादन करने वाले कपड़ा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ ही पुलिस ने वहां से सैकड़ों की संख्या में नकली उत्पादन किए गए माल को जब्त किया। वही पुलिस की इस रेड से पहले ही कंपनी में काम कर रहे कारीगर वहां से भाग निकले। इस संबध में बताया जा रहा हैं की पटना सिटी के बाहरी बेगमपुर में पिछले कई महीनों से रूपा एंड कंपनी लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड कर कुछ लोगों द्वारा नकली बुमचुम बनाकर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। इसकी भनक कोलकाता में बैठे कंपनी के अधिकारियों को लग गई। सूचना मिलते ही कंपनी के अधिकारी कोलकाता से पटना पहुंचे और इसकी छानबीन शुरू कर दी।

कंपनी के अधिकारियों ने बाजार में सप्लाई हो रहे नकली बुमचुम को खरीद कर उसकी जांच की। अधिकारी जब यह संतुष्ट हो गई थी बाजार में सप्लाई किए गए सभी माल नकली है तो अधिकारियों ने इसकी सूचना बाइपास थाने को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही बाईपास थाने की पुलिस सोमवार की देर रात बाहरी बेगमपुर स्थित उत्पादन कारखाने में छापेमारी की। वही पुलिस ने वहां उत्पादन किए गए 900 पीस रूपा एंड कंपनी के बुमचुम को जब्त किया है। इस संबध में कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि जब किए गए सामान नकली हैं और इसका प्रोडक्ट पटना में कुछ लोगों द्वारा गुपचुप रूप से किया जा रहा था। बाइपास थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त किए गए माल की कीमत लगभग दो लाख के आसपास की हो सकती है।

About Post Author