राजधानी में फिर दौड़ेगी आपातकालीन सेवाओं की गाड़ियां, डायल 112 के लिए पेट्रोल की राशि आवंटित

पटना। पटना पुलिस और आपातकालीन सेवा डायल 112 के वाहनों को बुधवार से ईंधन मिलने लगेगा। आठ करोड़ रुपये बकाया होने के कारण पेट्रोल पंप ने पुलिस की गाड़ियों में तेल भरना बंद कर दिया था। जिससे पेट्रोलिंग की व्यवस्था लड़खड़ा गई थी। मामला सामने आने के बाद महकमे ने राशि आवंटन की प्रक्रिया तेज कर दी है। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए राशि आवंटित कर दी गई हैं। मंगलवार को कुछ गाड़ियों में तेल भरवाए गए हैं। बता दें कि आठ करोड़ बकाया होने के कारण आर ब्लॉक स्थित पेट्रोल पंप ने पटना पुलिस और पुलिस पदाधिकारियों की गाड़ियों में तेल भरना बंद कर दिया था। इसके चलते डायल 112 की व्यवस्था लड़खड़ा गई। पुलिस अधिकारी अपने स्तर पर जरूरत के अनुसार ईंधन भराकर गाड़ियों को क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए भेज रहे थे। पदाधिकारियों की गाड़ी भी क्रेडिट पर चल रही थी। वही आर ब्लॉक स्थित पेट्रोल पंप से राजधानी के करीब दो दर्जन से अधिक थानों की गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराया जाता है। इसमें गांधी मैदान, कोतवाली, बुद्धा कालोनी, एसकेपुरी, रामकृष्णा नगर, शास्त्रीनगर, पाटलिपुत्र, दीघा, गोपालपुर, चौक, अगमकुआं सहित दूसरे कई थाने शामिल हैं। एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने माना कि ईंधन के भुगतान में कुछ परेशानी थी। आपातकाल में इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों में पेट्रोल भराया जा रहा था। वही अब भुगतान की प्रक्रिया तेज हो गई है तो एक बार फिर डायल 112 पटना की सड़कों पर दौड़ने लगेगी।