बिहार की जनता पर पड़ेगी महंगाई की एक और बड़ी मार, अगले वर्ष से बढ़ सकते हैं बिजली के दाम

पटना। नए साल में बिहारवासियों को महंगाई का एक और झटका लग सकता है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बाद अब नए साल में बिजली दर भी बढ़ सकती है। बिहार की सभी बिजली कंपनी ने नए साल के लिए बिजली बिल में 10 फीसदी की बढ़ोतरी करने की मांग की है। आयोग इस याचिका पर जनसुनवाई के बाद नई दर तय करेगा, जो एक अप्रैल 2022 से लागू होगा। बता दे कि हर साल 15 नवम्बर तक बिजली कंपनी अगले साल के लिए बिजली दर का प्रस्ताव आयोग को भेजती है। आयोग इस याचिका पर जनसुनवाई के बाद नई दर तय करता है। जिसके बाद सभी बिजली कंपनी उस दर को एक अप्रैल से लागू करती है। उसी क्रम में बिहार की सभी बिजली कंपनी ने सोमवार को अपनी याचिका आयोग के पास दायर की है।

इस याचिका में बिजली आपूर्ति के खर्च में हुई वृद्धि को आधार बताते हुए बिजली कंपनी ने सभी श्रेणी में लगभग 10 फीसदी बिजली दर बढ़ाने का अनुरोध किया है। इस याचिका में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के स्लैब को तीन के बदले दो करने की बात कही गई है। साथ ही शून्य से 100 यूनिट के पहले स्लैब को समाप्त किया जाएगा। बिजली कंपनी के प्रस्ताव के अनुसार अब शहरी घरेलू कनेक्शन में शून्य से 200 यूनिट का पहला स्लैब होगा। जबकि दूसरा स्लैब 201 यूनिट से अधिक का होगा। इसके साथ ही कंपनी ने तय समय में बिजली दर की याचिका सौंप दी है। बिजली आपूर्ति के खर्च में हुई वृद्धि को देखते हुए 10 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव सौंपा गया है। आयोग की ओर से तय दर के बाद राज्य सरकार अनुदान की घोषणा करेगी।

About Post Author

You may have missed