बिजली कीमतों के स्लैब को खत्म करने की तैयारी में बिहार सरकार, बिजली उपभोक्ताओं एक फ्लैट रेट का करना होगा भुगतान

पटना। बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, राज्य में अब बिजली उपभोक्ताओं को अलग-अलग स्लैब के मुताबिक कीमतों का भुगतान नहीं करना होगा बल्कि फ्लैट रेट के जरिए ही बिजली कंपनियां पैसा वसूलेंगी। इसके लिए योजना पर काम किया जा रहा है। बिहार में आने वाले वक्त में बिजली दर एक समान यानी फ्लैट रेट होगी। प्री-पेड बिजली स्मार्ट मीटर लगा रही कंपनी ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। राज्य के सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने के बाद कंपनी इस योजना को लागु किया जायेगा। बता दे की इस समय बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को अभी अलग-अलग यूनिट के मुताबिक बिजली बिल देना पड़ रहा है। ग्रामीण इलाकों में शून्य से 50 यूनिट तक को एक स्लैब में रखा गया है। दूसरा स्लैब 51 से 100 यूनिट तक तो तीसरा स्लैब 100 यूनिट से अधिक का रखा गया है। वहीं शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए अभी तीन स्लैब का प्रावधान है। पहला स्लैब एक से 100 यूनिट तक का है। दूसरा स्लैब 101 यूनिट से 200 तो तीसरा स्लैब 200 यूनिट से अधिक का है। आने वाले वर्षों में इन स्लैबों को हटा दिया जाएगा। एक यूनिट खपत करें या 100 या एक हजार यूनिट सबका एक ही दर होगा।

वही एक समान बिजली दर लागू होने में अभी वक्त लगेगा और तब इसकी दरें भी तय होगी लेकिन, विशेषज्ञों के मुताबिक एक समान बिजली दर होने पर कम बिजली खपत करने वालों को नुकसान हो सकता है। एक समान दर तय करने में अगर सभी स्लैब का औसत निकालकर दर तय किया जाएगा तो कम खपत करने वालों को नुकसान होना तय है। ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस के मुताबिक बिजली कंपनी एक समान दर यानी फ्लैट रेट की योजना पर काम कर रही है।

About Post Author