PATNA : कुल्हड़ीया कॉम्प्लेक्स मे आग लगने से हडकंप, काफी मशक्कत से फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

पटना। पटना के कुल्हड़ीया कॉम्प्लेक्स में आग लग गई है। मौके पर दमकल विभाग की 5000 लीटर की दो बड़ी गाड़ी और एक छोटी गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। कुलहड़िया कॉम्प्लेक्स में सुरक्षा के दृष्टिकोण से हाल ही में ऑडिट कराया गया था। जिसमें घोर लापरवाही सामने आई थी। डिस्ट्रिक फायर अफसर मनोज कुमार नाथ भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से इस कॉम्प्लेक्स में फायर सेफ्टी को लेकर लापरवाही बरती जा रही है। वो सुरक्षा के दृष्टिकोण से सही नहीं है। जो भी नियमानुसार होगा, कार्रवाई की जाएगी। कुलहड़िया कॉम्प्लेक्स सबसे भीड़भाड़ वाली जगह पर है। कॉम्प्लेक्स के अंदर लगभग 50 से अधिक दुकान है। आवासीय भी है। गोदाम भी है। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंचती तो आज एक बड़ी घटना हो सकती थी। आग लगने के बाद लोग चिलाने लगें। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मनोज कुमार नात डिस्ट्रिक्ट फायर अफसर ने बताया कि कचरे में आग लगी है। सफाई नहीं होती है। कचरा यहां जमा रहता है, इसी में आग लगी है। आग पर कंट्रोल पा लिया गया है। किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। इसका ऑडिट भी किया गया है। जो भी दोषी पाए जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author