खगड़िया में नशेड़ी हेडमास्टर गिरफ्तार : बच्चों ने कहा- रोज इसी तरह आते है स्कूल, गाली-गलौज और मारपीट करने का भी आरोप

खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के मेघौना पंचायत स्थित कोकराहा गांव में शराब के नशे में HM को स्कूल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही आरोपित शराबी शिक्षक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दे कि सोमवार को अलौली BEO स्कूल जांच करने पहुंचे थे। वहीं स्कूल के हेडमास्टर भी शराब के नशे में थे। वही किसी ने अलौली पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शराबी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। वही बताया जा रहा है कि मेघौना पंचायत के कोकराहा गांव के मध्य विद्यालय के हेडमास्टर अंजनी कुमार को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया है। वही बता दे की शिक्षक अंजनी कुमार नशे में धुत में प्रतिदिन विद्यालय आते थे। बच्चों के साथ भी गुस्सा से बातचीत करते थे। जिससे बच्चों और स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने जिला परिषद क्षेत्र संख्या-01 के रंजनीकांत कुमार को दी गई थी।

वहीं शनिवार को जिप सदस्य द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। जहां पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, युवाओं और ग्रामीणों तथा बुद्धिजीवियों ने भी उक्त प्रधानाध्यापक के शराब पीकर विद्यालय आने की बात कही थी। वही उन्होंने ने उक्त विद्यालय में तालाबंदी कर जिला प्रशासन से कानुनी कारवाई के साथ-साथ उक्त विद्यालय से हटाने की मांग किया था। वही बताया कि हेडमास्टर के शराब में स्कूल आने से शिक्षक और छात्राएं असहज महसूस करते थे। स्कूल की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई थी। स्कूल में पठन-पाठन व साफ सफाई नहीं होता था। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट करने पर तैयार हो जाता था। वही थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि नशे में धुत शिक्षक को गिरफ्तार कर लाया गया है। जांच में भी उसके शराब सेवन करने की पुष्टि हुई है। आगे की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। वही कहा जा रहा है की जिला शिक्षा पदाधिकारी विभागीय कार्रवाई में जुट गए हैं।

About Post Author

You may have missed