गया एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक का खतरा : होली के दिन दहलाने की साजिश, धमकी भारी पत्र के बाद हाईअलर्ट जारी

गया। बिहार के गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली है। बता दे की एयरपोर्ट डायरेक्टर को धमकी भरा पत्र भेजा गया है। इसमें होली के दिन ड्रोन और केमिकल से हमले करने की जिक्र है। वही इस पत्र में 27 लोगों के नाम और पते हैं। जिसमें से 3 लोग गया के हैं। इस धमकी भरे पत्र को गया एयरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा गृह मंत्रालय दिल्ली और गया SSP को भेजा गया है। वही यह मामला संज्ञान में आते ही गया में हाई अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पुलिस और जांच एजेंसियां भी एक्शन में आ गई हैं। बता दे की पत्र भेजकर गया-बोधगया रोड स्थित गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। वही इस पत्र में गया हवाई अड्डा सहित अन्य कई स्थानों को होली के दिन ड्रोन और केमिकल से हमले करने की जिक्र है। पुलिस के मुताबिक गया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा को धमकी लिखी चिट्ठी मिली है। वही इस मामले को लेकर एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा ने जिला पुलिस और तमाम एजेंसियों को सूचना दी। सूचना के आधार पर गया एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही एयरपोर्ट की एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात CISF के जवान को भी हाई अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया हैं। वहीं एयरपोर्ट पर हर आने-जाने लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं इस मामले में SSP आशीष कुमार भारती ने बताया कि गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के डायरेक्टर बंगजीत साहा को एक पत्र के माध्यम से संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है। पत्र में कुल 27 व्यक्तियों का नाम-पते हैं। जिसमें बिहार राज्य के तथाकथित 21 व्यक्तियों के नाम पते, झारखंड के तथाकथित 2 व्यक्तियों के नाम पते और असम के तथाकथित 4 व्यक्तियों के नाम पते हैं।
यूपी के बाबतपुर एयरपोर्ट को ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी
बता दें कि यूपी के वाराणसी स्थित बाबतपुर एयरपोर्ट को होली के दिन ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। इस मामले में एयरपोर्ट प्रशासन ने फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। एयरपोर्ट निदेशक के नाम से धमकी भरा पत्र बिहार से डाक पोस्ट के द्वारा पत्र आया था। उसके बाद गया एयरपोर्ट के ऑथोरिटी को सूचना दी गई। पत्र में बिहार का गया, वाराणसी समेत कई स्थानों को उड़ाने की धमकी की जिक्र है।

About Post Author

You may have missed