पटना में पोस्टर वार : राजद ने गैस के दाम में हुई बढ़ोतरी का किया विरोध, मोदी सरकार की आलोचना

पटना। बिहार विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा। वही विपक्षी पार्टी जहां सदन में बिहार सरकार को लॉ एंड ऑर्डर पर घेर रही। वहीं JDU व RJD महंगाई के सवाल पर केन्द्र सरकार को घेर रही। वही RJD ने विधान सभा परिसर के बाहर सप्तमूर्ति के सामने की तरफ एक पोस्टर लगाया है। पोस्टर घरेलू गैस सिलेंडर में की गई बढ़ोतरी के विरोध में है। वही इस पोस्टर में मोदी सरकार की आलोचना की गई है। वही पोस्टर में लाल रंग के गैस सिलेंडर के चेहरे की चमक देखने लायक है। चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान है। खुशी का ठिकाना नहीं है। लेकिन सिलेंडर के सामने आम महिला की हालत महंगाई से बदहाल दिखायी गई है। महिला कहती हुई दिख रही है- कब तक झेलेंगे कमरतोड़ महंगाई की मार, हर चीज हो गई है खरीदने की क्षमता के पार, बर्बाद हो गई होली और सारे तीज त्योहार, अब और नहीं चाहिए मोदी सरकार। ज्ञात हो की 2024 में लोकसभा का चुनाव होने वाला है और इसको लेकर BJP विरोधी तमाम विपक्षी पार्टियां एकजुट हो रही हैं। पूर्णिया में हुई महागठबंधन की महारैली और पटना में हुए माले के आयोजन में यह एकजुटता दिखी।

वही मोदी जी के अमृतकाल वाले इस पोस्टर में नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, सोनिया गांधी, राबड़ी देवी नेताओं की तस्वीर दिख रही है। लेफ्ट के किसी नेता का फोटो इस पर नहीं है। वही पोस्टर लगाने वाले हैं RJD व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव। प्रेम कहते हैं कि गैस की महंगाई से गरीब इस बार होली में पूआ नहीं खा पाएंगे। केन्द्र सरकार मालपूए खाने में लगी है और होली को भी महंगाई से राहत रही है। हाहाकार की स्थिति है गरीबों के बीच। बता दे की घरेलू LPG सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 1 मार्च से बड़ी वृद्धि की गई है। 8 महीने के बाद घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 350 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू LPG सिलेंडर के दाम स्थिर थे, लेकिन होली के ठीक पहले यह मांग कई खटकने वाली है। कॉमर्शियल गैस की कीमत में इतनी अधिक बढ़ोतरी का असर मिठाइयों आदि पर काफी पड़ने वाला है।

About Post Author

You may have missed