PATNA : डॉक्टर के क्लीनिक में ड्राइवर की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना। फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत के हारून नगर सेक्टर 1 के पास शफा नर्सिंग होम के पीछे तलाब से एक युवक का शव बरामद पुलिस ने की है। शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। वही मृतक की पहचान पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र के हाथी टोला के विलक्षण राय का पुत्र विशाल कुमार के रूप मंक हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि विशाल कुमार फुलवारीशरीफ थाना अंतर्गत के हरुण नगर सेक्टर 1 में डॉक्टर ड्राइवर का काम करता था। प्रतिदिन की तरह आज भी डॉक्टर का ड्राइविंग कर शफा नर्सिंग होम किल्निक के परिसर में अपने रूम में आराम कर रहा था। वही इसी दौरान किसी ने हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया। वही इसकी सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हत्या का आरोप डॉ. पर लगा है। घटना की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग एवं फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष अपने पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। सहायक पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने बताया कि शफ़ा नर्सिंग होम के पीछे तलाब से एक ड्राइवर का शव बरामद की गई है, हत्या कब और कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज को भी खांगला जा रहा है। फिलहाल पूरे मामले की तफ्तीश जारी है।

वही हारून नगर फेज वन में प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर नुजहत रहमान का क्लीनिक चलता है। पिछले कोरोना में डॉक्टर नुजहत रहमान की मौत हो गई उसके बाद उनकी बेटी और डाक्टर तनवीर आलम क्लीनिक चलाने लगे। इनके यहां मनेर के हाथी टोला निवासी बिरंची राय का पुत्र विशाल कुमार चालक का काम करीब डेढ़ साल से करता था। वही बुधवार को लोगों ने चालक विशाल का शव घर के पीछे तालाब से देखा और पुलिस को इसकी सूचना दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तालाब से शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं चालक की मौत की खबर सुन कर परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि चालक की मौत डूबने से नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक शफीर आलम ने बताया कि चालक के शव पर किसी प्रकार के जख्म या चोट का निशान नहीं है। शव देखने से ऐसा लगता है कि मौत पानी में डूबने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौके कारणों का खुलासा होगा।

About Post Author

You may have missed