सीतामढ़ी में डीएम व एसपी ने बूथों का किया भौतिक परीक्षण, दिए ये आवश्यक निर्देश

सीतामढ़ी । जिले के दो प्रखंडों में दूसरे चरण का पंचायत चुनाव होने वाला है। इसमें नानपुर व चोरौत प्रखंड शामिल हैं। ऐसे में बूथों का परीक्षण भी होना जरूर है। इसी के तहत सीतामढ़ी के डीएम सुनील कुमार यादव व एस पी हरकिशोर राय नानपुर प्रखंड पहुंचे।

उन्होंने नानपुर के बीडीओ चंद्र मोहन पासवान से मिलकर बूथों की पूरी जानकारी ली। डीएम ने पूरी टीम के साथ मदरसा जामिया मोहमदिया नानपुर सहित अन्य स्कूलों में भी जाकर स्थल का निरीक्षण किया व बीडीओ नानपुर को कई आवश्यक निर्देश भी दिए।

पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि चूंकि सीतामढ़ी का क्षेत्र लो लैंड है, ऐसे में जल जमाव की वजह से बूथों पर थोड़ी बहुत समस्याएं दिख रही हैं।लेकिन उन सभी समस्याओं को चुनाव से पहले ही दूर कर दिया जाएगा।

सीतामढ़ी के दोनों प्रखंडों में दूसरे चरण में चुनाव होना है जो कि 29 सितंबर को होना है। मौके पर पुपरी के एसडीओ नवीन कुमार, पुपरी के एसडीपीओ प्रमोद कुमार यादव, नानपुर के सीओ आलोक कुमार व नानपुर के थानाध्यक्ष एजाज कौसर सहित अन्य मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed