फतुहा : चार बच्चे के लापता होने से मच गया हड़कंप, मिले पटना जंक्शन पर

फतुहा। सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र के एक वार्ड से चार बच्चे का लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। चारों बच्चे वार्ड नंबर 7 के रहनेवाले हैं तथा बीते रविवार के दोपहर बाद तीन बजे से लापता है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सभी लापता बच्चे अपने घरों को नही लौटे हैं। लापता बच्चों में महारानी चौक स्थित झोपड़पटी निवासी इन्द्र पासवान के दस वर्षीय पुत्र विशाल कुमार, गोविंद पुर गोरैया टोली निवासी मोहन साव के दस वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, मुन्ना गिरि के पुत्र राहुल कुमार तथा शंकर पासवान का बारह वर्षीय पुत्र कल्लू कुमार शामिल है। जब बच्चे रविवार को देर शाम तक घर नहीं लौटे तो उनके परिजन किसी अनहोनी की आशंका से खोजबीन शुरू कर दी। इनमे दो बच्चों के थाने को भी लिखित सूचना दी। लेकिन सोमवार की दोपहर बाद तक इन लापता बच्चों की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। जहां एक बच्चे की मां ने बताया कि बच्चा काम पर गया था लेकिन घर नहीं लौटा। वहीं दूसरे बच्चे की मां ने बताया कि उसका बच्चा घर से पैसे लेकर खाने-पीने का सामान लाने घर से बाहर निकला था लेकिन नही लौटा। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे सैदपुर स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे खेल रहे थे तथा रेलवे ट्रैक पर एक ट्रेन खड़ी थी। ग्रामीणों ने आशंका जताई किन शायद बच्चे ट्रेन पर सवार हो कहीं चले गए हैं। इसी दरम्यान शाम चार बजे के करीब परिजनों के मुताबिक चारों बच्चे पटना जंक्शन में मिले हैं, जो वहां के रेल पुलिस के कब्जे में हैं। पुलिस ने भी पटना में बच्चे की मिलने की पुष्टि की है।

About Post Author