‘सेवा ही संगठन’ तहत झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के बीच दीघा विधायक ने किया सामग्री वितरित

पटना। कोरोना महामारी के वर्तमान दौर में सहायतार्थ चलाए जा रहे ‘सेवा ही संगठन संकल्प है’ अंत्योदय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा प्रदेश के महामंत्री सह दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया के द्वारा अदालतगंज स्लम बस्ती, ड्राईवर कॉलोनी में झुग्गी-झोपड़ी के सभी बच्चों के बीच बिस्कुट पॉकेट, पढ़ने के लिए पम्पलेट, गेंद, चिप्स पॉकेट, मास्क आदि सामग्री का पॉकेट वितरण किया गया। गौरतलब है कि सेवा ही संगठन के तहत दीघा विधानसभा के सभी स्लम बस्ती एवं झुग्गी-झोपड़ी के सभी बच्चों के बीच लगभग 10-12 हजार पॉकेट का यह समाग्री लगातार एक सप्ताह तक वितरण किया जायेगा, जिसकी आज से शुरूआत किया गया है।
इस अवसर पर विधायक डॉ. संजीव डॉ. चौरसिया ने कहा कि हमें साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ना है, इससे घबड़ाना नहीं है बल्कि सावधानी रखने की जरूरत है। बड़े-बुजुर्ग व अपने बच्चों का खासकर ध्यान देने की जरूरत है, उन्हें मास्क अवश्य पहनाएं एवं साफ-सफाई पर ध्यान दें।
इस दौरान विधायक के साथ भाजपा के मनोज सिंह, पंकज कुमार गुड्डु, दिनेश कुमार दिपू, रविन्द्र यादव, रोहित राज रंधीर, चंदन कुमार, नवनीतम कुणाल, विकास मेहता, उपेन्द्र साह, संजय कुमार पिन्टू एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed