BIHAR : 13 जून से अगले आदेश तक सहरसा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन

हाजीपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर जंक्शन के रास्ते 13 जून से सहरसा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच 13 जून से प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को जबकि आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा के बीच 14 जून से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को अगले आदेश तक के लिए चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 05279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 13 जून से अगले आदेश तक सप्ताह में प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 11:37 बजे खुलेगी। यहां से यह स्पेशल ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया जंक्शन, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर जंक्शन, सोनपुर, छपरा, सिवान रूकते हुए अगले दिन 11:45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 05280 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन 14 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को 17:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11:50 बजे छपरा पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 09 तथा साधारण श्रेणी के 03 कोच लगाए जाएंगे।

About Post Author

You may have missed