दरोगा नियुक्ति परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग को लेकर राजद विधायकों ने विधानसभा में किया जबरदस्त हंगामा

पटना।दरोगा नियुक्ति परीक्षा में हुए धांधली को लेकर बिहार में चल रहे आंदोलन तथा विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।आज विधानसभा में दरोगा अभ्यर्थियों को विपक्षी पार्टी राजद का खुला समर्थन मिला।दरोगा अभ्यर्थियों के समर्थन में राजद के विधायकों ने आज विधानसभा में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।आज कार्यवाही आरंभ होने के पूर्व सदन के बाहर हाथों में तख्ती लिए राजद विधायकों ने दरोगा अभ्यर्थियों के समर्थन में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।राजद विधायकों ने इस मामले की सीबीआई जांच की पुरजोर मांग की।हाथों में बैनर-तख्ती लिए विधायकों ने सीबीआई जांच की मांग के समर्थन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद राजद विधायकों ने बताया कि यह सरकार युवाओं के कैरियर के साथ खिलवाड़ कर रही है।जब दरोगा नियुक्ति परीक्षा में धांधली को लेकर अभ्यर्थियों के द्वारा सड़क से लेकर कोर्ट तक संघर्ष किया जा रहा है,तो सरकार को भी इनकी बातों को तरजीह देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दरोगा बहाली की परीक्षा में जमकर अनियमितता तथा धांधली हुई है।प्रश्नपत्र लीक होने के बावजूद सरकार जांच ना कराने की अपनी जिद पर अड़ी हुई है।लोकतंत्र में ऐसे नियम तथा आचरण सही नहीं है।जब इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र लीक होने का संदेह है तथा वह प्रमाण तक देने का दावा कर रहे हैं।तो सरकार को चाहिए कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराए।राजद विधायकों ने कहा कि प्रदेश में परीक्षाओं के दौरान धांधली का यह कोई पहला मामला नहीं है।आमतौर पर अधिकांश नियुक्ति परीक्षाओं के दौरान प्रश्न पत्र लीक होने की खबरें सामने आती रहती है।विरोध कर रहे विधायकों ने सरकार को चेतावनी के लहजे में कहा कि सरकार अगर पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच नहीं करवाती है तो राजद इस मामले को लेकर सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगा।

About Post Author

You may have missed