पटना में डिजिटल एजुकेशन मिशन ने शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का किया आयोजन, कार्यक्रम में पहुंचे डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, शिक्षा व संस्कार पर दिया बल

पटना। डिजिटल एजुकेशन मिशन द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर राजधानी पटना के विद्यापति भवन सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया। इस दौरान कुल 21 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही डिजिटल एजुकेशन को घर-घर पहुंचाने के मुहिम में लगे संस्था के 11 बोर्ड आफ डायरेक्टर को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर उन्हें पुष्प नमन कर उनकी जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक ओर डिजिटल एजुकेशन ने नई तकनीक से पठन-पाठन को सुगम बनाया है, वहीं राष्ट्र के महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के संस्कारों को अपनाने की आवश्यकता है। शिक्षा और संस्कार दोनों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि आज की भावी पीढ़ी जो कल के राष्ट्र के भविष्य हैं, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में जुटी डिजिटल एजुकेशन मिशन बहुत बड़ा योगदान दे रही है, साथ ही उन्होंने सम्मानित शिक्षकों को मोमेंटो प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रो. जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रो. गुप्ता को बतौर एक शिक्षक के रूप में शॉल, मोमेंटो एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान पाषर्द प्रो. डॉ. राजेन्द्र कुमार गुप्ता, सुशील कुमार (डायरेक्टर, एडमिनिस्ट्रेशन एजुकेशन डिपार्टमेंट, बिहार) और शशांक कुमार सिन्हा (अध्यक्ष, बासा) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए डिजिटल एजुकेशन मिशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए शुभकानाएं दी।
सम्मानित किए गए शिक्षक
शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु रश्मि कुमारी (श्री ब्रजलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय नदौल), डॉ. मृत्युंजय कुमार (इंचार्ज प्राचार्य, राजकीय बालिका उच्च महाविद्यालय जल्ला, पटना), डॉक्टर संजीव कुमार सिंह (राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलवारी शरीफ, पटना), प्रो. डॉ. शिवचंद्र सिंह (आरपीएम कॉलेज, पटना सिटी), डॉ. मीना गुप्ता (बापू +2 उच्च विद्यालय, चंडी, नालंदा), विनोद कुमार (असिस्टेंट टीचर हाई स्कूल कॉम इंटर कॉलेज, परसा, सारण), नूपुर प्रसाद (शिवालजा प्रेसिडेंट), डॉ. रमेश सिंह (निदेशक, सेंट जॉन सेकेंडरी स्कूल, डुमरांव, बक्सर) प्रो. जय देव मिश्रा (पूर्व विभागाध्यक्ष, प्राचीन इतिहास विभाग, पटना विश्वविद्यालय), प्रो. एस.एन. आर्या (पूर्व विभागाध्यक्ष, बीडी कॉलेज), डॉ. अभ्यानंद सिन्हा उर्फ सुमन पटेल (पूर्व विभागाध्यक्ष, बीडी कॉलेज), ध्रुव जी (एम.एड, विभागाध्यक्ष, नालंदा कॉलेज, नालंदा), प्रो. डॉ. अंजलि प्रसाद (टीपीएस कॉलेज) एवं संतोष जायसवाल समेत कई अन्य शिक्षक सम्मानित किए गए।
कार्यक्रम में प्रिंस कुमार राजू, डॉ. सुनील अग्रवाल, सुजीत कसेरा, प्रो. बी. नायक, कमल नोपानी एवं राजेश्वर कुमार राजेश भी मौजूद रहे। मंच का संचालन डिजिटल एजुकेशन मिशन के संचालक सौरभ कुमार ने किया।

About Post Author

You may have missed