सीवाईएसएस बिहार की नई राज्य कमिटी गठित, आसिफ़ अली चुने गए अध्यक्ष

* पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह को संगठन ने सर्वसम्मति से प्रदेश संरक्षक चुना

पटना। आप की छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) की बिहार राज्य कार्यकारिणी का पुनर्गठन नए सिरे से किया गया है। समिति के पुनर्गठन हेतु आप कार्यालय में सीवाईएसएस कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाइ गई। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने सर्व सहमति से आसिफ़ अली को अध्यक्ष चुन लिया। आसिफ़ अली भागलपुर विश्वविद्यालय में लाॅ के छात्र हैं, राज्य स्तर पर अल्पसंख्यक छात्र नेताओं में सबसे बड़ा चेहरा हैं। इसके अलावा इन्होंने इससे पहले की सीवाईएसएस की हिमांशु कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली राज्य समिति में उपाध्यक्ष के दायित्व का सकुशल निर्वहण किया है। भागलपुर विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव 2018 में इन्हे सीवाईएसएस की ओर से चुनाव प्रभारी भी नियुक्त किया गया था, जिसका परिणाम भी काफ़ी सकारात्मक रहा। संगठन ने कुछ काॅलेजों के छात्र संघ पर अपना कब्ज़ा जमाया तथा कुछ में काफ़ी कम वोटों के अंतर से विपक्ष में बैठी। अब एक बार फ़िर से संगठन ने आसिफ़ को पूरे प्रदेश का कमान सौंपा है।

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद आप उपाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अमर प्रसाद यादव, सीवाईएसएस के पूर्व राज्य अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह तथा नवनियुक्त अध्यक्ष आसिफ़ अली ने प्रेस वार्ता कर बैठक के निर्णय को सार्वजनिक करते हुए नवगठित राज्य समीति का घोषणा किया। नई राज्य समिति में महासचिव:- गुरजीत सिंह, कुरैश हाशमी, एहतशाम इब्राहिम। प्रदेश उपाध्यक्ष : परवेज आलम, शुभम प्रताप सिंह, अविनाश चौधरी। सचिव : विकास पाठक, अभिषेक झा, मयूरसेन यादव। सोशल मीडिया प्रभारी : रिमांशु कुमार उर्फ टिंकू और प्रदेढ़ प्रवक्ता की जिम्मेवारी अभिषेक झा, मल्लिका गुप्ता को सौंपी गई। वहीं संयुक्त सचिव के पद पर प्रगति वर्मा, निखिल गुप्ता, विद्या भूषण पासवान को दी गई। प्रेस को संबोधित करते हुए आप तथा सीवाईएसएस नेतेओं ने कहा कि सीवाईएसएस की नवगठित टिम और अधिक मजबूती से छात्रों की आवाज़ को उठाने का काम करेगी। पटना में जलजमाव से हुए भीषण त्रासदी में समाज के बीच बेहतर योगदान देने वाले पटना यूनिवर्सिटी अध्यक्ष मो. एहतेशाम इब्राहिम, सचिन मिश्रा, इमरान हुसैन व गुरजीत सिंह को मेडल देकर सम्मानित किया गया ।

About Post Author

You may have missed