दर्दनाक : बेलगाम रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को कुचला, एक की मौत, मृतक बिहारशरीफ का था रहने वाला

उग्र भीड़ ने फूंका ट्रक, पथराव, दो घंटे बाईपास पर अफरा तफरी और मचा रहा बवाल

फुलवारी शरीफ। पटना के बाईपास इलाके में जगनपुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने आर वन फाइव बाइक सवार दो भाइयों को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि मृतक का सर के आलावा पूरा धर और जिस्म कुचला गया। वहीं बाईक पर पीछे बैठा दूसरा भाई की हालत बुरी तरह कुचला जाने से चिंताजनक हो गयी। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से निजी नर्सिंग होम फोर्ड में एडमिट कराया गया है। वहीं नाराज लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दिया। ट्रक में आगजनी के बाद बवाल करते हुए बाइपास रोड को जाम कर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तो उग्र लोगों ने पथराव कर दिया। हालत बिगडता देखकर डीएसपी सदर, रामकृष्णा नगर, पत्रकार नगर, जक्कनपुर, बेउर, कंकडबाग समेत आसपास के कई थानों की पुलिस वज्र वाहन को लेकर घटनास्थल पर पहुंच हालत को नियंत्रण में करने में जुटे। पुलिस ने दमकल को बुला कर आग में धू धू कर जल रहे ट्रक को बुझाया। यह घटना रविवार की रात कंकडबाग और रामकृष्णा नगर के सीमा पर शिवम काॅनवेंट स्कूल के निकट आर वन माॅल के पास बाईपास पर हुयी। मृतक के पास रहे कागजातों के आधार पर उसकी पहचान 35 वर्षीय नालंदा जिला के बिहारशरीफ निवासी सुमंत चौबे के रूप में किया गया है, जबकि उसके बाईक पर पीछे बैठा उसका भाई घायल अविनाश चौबे बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नालंदा निवासी सुमंत चौबे चितकोहरा में किराए में रहता था।
जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के निवासी सुमन चौबे अपने भाई अविनाश चौबे के साथ मोटरसाइकिल से चितकोहरा जा रहे थे तभी जगनपुरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। घटनास्थल पर ही सुमंत चौबे की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि उसका भाई बुरी तरह जख्मी होकर सडक पर तड़पने लगा। मृतक का क्षत विक्षत लाश देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये। पहले घायल को स्थानीय हॉस्पिटल ले गये। इस बीच मौका पाकर ट्रक का चालक खलासी भाग निकलने में कामयाब हो गया। उसके बाद स्थानीय लोग सडक पर ट्रक में आग लगाकर बवाल काटने लगे। बवाल के चलते बाईपास पर भारी अफरा तफरी मच गयी और दोनों और वाहनों की कतार लग गयी। बवाल को शांत करने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर खदेड़ दिया। पथराव में कई वाहनों के शीशे फोड़ डाले गये और वाहन चालकों सहित कई राहगीरों की पिटाई की गयी। डीएसपी सदर के साथ भारी पुलिस अमला के आने के बाद बवाल काट रहे लोग भाग खड़े हुए। 5 थानों की टीम को मौके पर बुलाया गया है। लोगों में काफी आक्रोश का माहौल हो गया। मौके पर पहुंचे आलाधिकारी भीड़ को समझाने की कोशिश में जुटे रहे। पुलिस टीम ने क्षत विक्षत लाश को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हंगामा करने वालो लोगों को खदेड़ खदेड़ कर पीटा और दमकल बुलाकर ट्रक में लगी आग को बुझाने लगी। बताया जा रहा है कि मृतक बिहारशरीफ के पटेल नगर रामचंद्रपुर में गोल्डन आई पब्लिक स्कूल के निदेशक है, जबकि दूसरा भाई अविनाश चौबे गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। यहां पहुंची पुलिस टीम पर भी लोगों ने पथराव कर दिया। जिसके कारण कई छोटे बडे वाहनों के शीशे भी तोड डाले। हालत बिगडता देखकर रामकृष्णानगर , पत्रकार नगर , अगमकुंआ की पुलिस को बुलाया गया। लोगों ने दो घंटे तक बाइपास को जाम कर जमकर बवाल काटा। जिसके कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी। पुलिस ने किसी तरह हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया गया। कंकडबाग थानेदार ने बताया कि मृतक की पहचान बिहारशरीफ के पटेल नगर रामचंद्रपुर में गोल्डन आई पब्लिक स्कूल के निदेशक के रूप में हुयी है।

About Post Author

You may have missed