PATNA : बेलगाम ट्रैक्टर ने ढाई साल की बच्ची को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने चालक को बंधक बनाकर की पिटाई

पटना। गौरीचक थाना क्षेत्र में एक बेलगाम रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर ने घर के बाहर खेल रहे ढाई साल की बच्ची को कुचल दिया। वही इस मौके पर ही मासूम ने दम तोड़ दिया। वही इसके बाद नाराज लोगों ने ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर जमकर पिटाई करने लगे। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक को अक्रोशि लोग घंटों बंधक बनाकर पिटाई करते रहे लेकिन इस दौरान गौरीचक थाना की पुलिस को इस घटना के बारे में कुछ अता पता भी नहीं चला। काफी देर बाद गांव के कुछ लोगों के बीच बचाव और मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाकर ट्रैक्टर चालक को अक्रोषित भीड़ के चंगुल से छुड़ा कर जान बचाई गई। बता दे की मंगलवार की देर शाम गौरीचक थाना अंतर्गत शिवा चक गांव में घर के बाहर खेल रही ढाई वर्षीय बच्ची को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल डाला। वही इस हादसे में घटनास्थल पर ही बच्ची की मौत हो गई। वही इस घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रेक्टर ड्राइवर को पकड़कर बंधक बना लिया और जमकर पिटाई करने लगे।

मासूम बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोगों में रोना पीटना मच गया वह गांव के बड़ी संख्या में जमा आक्रोशित लोगों की भीड़ ड्राइवर को बुरी तरह पीटते रहे लेकिन गौरीचक थाना पुलिस का कहीं कोई अता पता नहीं रहा। हालांकि, गौरीचक थाना के प्रभारी दरोगा राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गौरीचक थाना के एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। वही इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गौरीचक थाना क्षेत्र के शिवा चक गांव में मंटूस कुमार की 2 वर्षीय बच्ची जिया कुमारी अपने घर के बाहर खेल रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि इसी क्रम में उत्तर दिशा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचल डाला। वही इस हादसे में बच्ची की मौत घटनास्थल पर हो गई। वही इस घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भागने लगा। ड्राइवर को भागता देख ग्रामीणों ने उसे घेर कर पकड़ लिया और बंधक बनाकर जमकर उसकी पिटाई कर दी। गांव के ही कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने बीच बचाव का रास्ता निकाला और ट्रैक्टर के मालिक को खबर भिजवा कर मृतक के परिवार वालों को मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिलाकर ट्रैक्टर चालक को छुड़वाया। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना की जानकारी गौरीचक थाना पुलिस को देने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

About Post Author

You may have missed