PATNA : खगौल में अपराधियों ने डॉक्टर को मारी गोली; इलाज के दौरान गई जान, इलाके में हडकंप

  • घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

खगौल। राजधानी पटना के खगौल में अपराधियों ने मंगलवार की देर रात एक डॉक्टर को गोली मार दी। आनन-फानन में स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से डॉक्टर को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई है। घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस घटना के कारणों को पता लगाने में जुट गई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात डॉक्टर मोहम्मद अनवर अपने क्लीनिक से साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल के नजदीक पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने डॉक्टर पर गोलियां चला दी। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

वही जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल डॉक्टर को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। इस मामले को लेकर खगौल थाना प्रभारी ने बताया कि डॉक्टर अनवर दानापुर स्थित ताराचक में अपने क्लीनिक से साइकिल पर सवार होकर अपने घर भूसौला दानापुर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने घेर कर कमर में गोली मार दी और हथियार चमकाते घटनास्थल से फरार हो गये। इधर घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल देखने को मिल रहा है। थानेदार ने कहा है कि अपराधियों की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। जल्द हीं अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About Post Author

You may have missed