अररिया : दिनदहाड़े बैंक ऑफ इंडिया में अपराधियों ने की बड़ी लूट, ग्राहकों को बंधक बनाकर 52 लाख लूटकर हुए फरार

अररिया। बिहार के अररिया में दिनदहाड़े बैंक से 52 लाख की डकैती हो गई हैं। बताया जा रहा हैं की SP आवास से महज 250 मीटर दूर अररिया बस स्टैंड रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया में पांच की संख्या में घुसे अपराधियों ने 52 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने बैंक मैनेजर सहित ग्राहकों को बंधक बनाकर 37 लाख कैश और 15 लाख गोल्ड लूट लिया। इस दौरान अपराधियों ने गार्ड की रायफल छीन कर तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है। जानकरी के अनुसार, बैंककर्मियों ने बताया शुक्रवार सुबह 9:30 बजे 5 अपराधी बैंक में घुस गए। 10 मिनट बाद जब मैनेजर अखिलेश कुमार बैंक पहुंचे तो अपराधियों ने इन्हें बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बैंक का शटर गिराकर अंदर ताला लगा दिया।

वही अपराधी अपने साथ ताला लेकर आए थे। बैंक के गार्ड ने विरोध किया तो उसका रायफल तोड़ दिया और बंधक बना लिया। इस दौरान बैंक के अंदर 5 ग्राहक थे, उन्हें भी हथियार के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद अपराधियों ने कैशियर सीतेश रंजन से लॉकर की चाभी ली और लॉकर के 37 लाख कैश और 15 लाख का गोल्ड लूट लिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल में जुट गए। एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। इस संबंध में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। एसपी का कहना है कि सफाईकर्मी बैंक खोलकर चले गए थे। इसके बाद अपराधी एक-एक करके बैंक में दाखिल हुए और बैंक कर्मचारियों का इंतजार करने लगे। फिलहाल पुलिस सभी पहलु की जांच में लग गई हैं।

About Post Author