PATNA : इमामगंज बाजार में दहशत फैलाने के लिए अपराधियो ने की गोलीबारी, मची अफरा-तफरी

पालीगंज, (पटना)। शनिवार की रात खिरिमोड थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार में अपराधियों ने दहशत बनाने को लेकर किया गोलीबारी। जानकारी के अनुसार, खिरिमोड थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार में एक बार फिर अज्ञात अपराधियों ने गोलीबारी कर व्यवसायियों के बीच दहशत कायम कर दिया है। शनिवार की रात 1 बजकर 25  मिनट पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने इमामगंज बाजार स्थित ग्लोबल डिजिटल स्टूडियो के बन्द दुकान के दरवाजा की शटर में गोली मारकर दहशत पैदा करने का प्रयास किया। वही, डिजिटल स्टूडियो के संचालक संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि घटना शनिवार को रात्रि 1 बजकर 25 मिनट की है। जब अपने संबंधित के घर से श्राद्धकर्म से भोजन कर घर रात में पहुंचा। बिस्तर पर लेटे हुए थे की रात 1 बज के 25 मिनट पर  एकाएक गोली की आवाज सुनाई दी। गोली की आवाज सुनकर आंगन में निकल कर कुछ जानकारी देना चाहा। लेकिन किसी प्रकार की आहट सुनाई नहीं दिया। पुनः फिर बिस्तर पर लेट गया। जब रविवार की सुबह दुकान का शटर खोलने का प्रयास किया। शटल नहीं खुला। इस दौरान देखा कि शटर में गोली का निशान हैं।

वही गोली का पॉइंट गिरा हुआ देखा। जिसकी सूचना ख़िरीमोड मोड़ थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राजकपूर सिंह एवं ख़िरीमोड थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर तहकीकात में जुट गए हैं। वही बाजार के दुकानदार घटना के बाद से दहशत में है। वही, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने दहशत पैदा करने के उद्देश्य से थ्रनेट से गोलीबारी किया है। वही स्थानीय बाजार के सभी व्यवसाय करने वालों ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से स्थानीय सीसीटीवी कैमरा की जांच के बाद अपराधियों को गिरफ्तार करने को मांग की है।

About Post Author