PATNA : खुले में कचरा फेंकने पर निगम की चेतावनी, नगर आयुक्त ने कहा- पकड़े जाने मे होगी कारवाई

पटना। पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने आज संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। वही नगर आयुक्त ने इस सम्मेलन में साफ कर दिया कि राजधानी में अब से अगर किसी ने मनचाहे जगह पर कचरा फेंका उसकी खैर नहीं होगी। पटना नगर निगम ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब से यदि किसी ने इधर-उधर कचरा फेंका और पकड़े गए तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही पटना में हुए इस प्रेस वार्ता में मौजूद नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने कहा कि राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए उतने पैसे नहीं हैं। लेकिन राजधानी पटना में जो गंदगी फैली है उसके जिम्मेदार कहीं ना कहीं हम सब की है। वही आगे नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी शहर के हर एक लोग की है। बता दे की नगर निगम के द्वारा 2000 लोगों को चिन्हित किया गया है जो कि कही भी कचड़ा फेंक देते हैं।
कचरा फेंकने के लिए जगह बनाया गया है
वही उन्होंने कहा की नगर निगम ने पटना के सभी जगह कचड़ा फेंकने के लिए उचित स्थान बनाया है। सभी जगह कचड़ा फेंकने के लिए उचित स्थान बनाए गए हैं। घर-घर जा कर कचड़ा उठाव करने की व्यवस्था की गई है। फिर भी कुछ लोगों में सुधार नहीं है। किसी भी स्थान पर कचरा फेंक देते है। इधर-उधर कहीं भी फेंक देते हैं। वहीं अब इन सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी 2000 लोगों के नाम की सूची बना दी गई है। उन्हें आगाह कर दिया गया है। अब यदि उनकी मनमानी नहीं रुकी तब उन पर कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं इस दौरान नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि अब ट्रांसजेंडर हर वार्ड और हर मोहल्ले में ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। इस दौरान ट्रांसजेंडर लोगों को बतायेंगे कि उचित स्थानों पर ही कचरा फेंके और जो नगर निगम के द्वारा हर वार्ड में गाड़ियां आती है। उस कचरे वाले वाहन में ही अपना कचरा डालें अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाएगी। यदि इतने के बाद भी लोगों में सुधार नहीं हुआ तो उन लोगों पर कठोर करवाई की जाएगी।

About Post Author

You may have missed