चंद्रशेखर के विवादित बयान पर सियासत जारी, मोदी ने कहा- हिम्मत है तो 3 तलाक व बहु-विवाह पर कुछ बोलकर दिखाये राजद

पटना। बिहार में रामचरितमानस को लेकर शुरू हुआ राजनीतिक विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वही इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के ऊपर विरोधियों और सहयोगी दलों का हमला जारी है। वही इसी कड़ी में अब बिहार के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मौजूदा डिप्टी CM तेजस्वी यादव को रामचरितमानस विवाद के बीच बड़ी चुनौती दे डाली है। बता दे की मोदी ने कहा कि अगर हिम्मत है तो राजद 3 तलाक और हिजाब का विरोध करके दिखाएं। वही आगे बीजेपी सांसद ने कहा कि राजद ‘रामचरितमानस’ की निंदा करने वालों के साथ खड़ी है। उनके पार्टी के बड़े नेता उनके साथ खड़े हैं। वही बिहार के उपमुख्यमंत्री भी उनके ऊपर कोई कठोर निर्णय नहीं लेते हैं। ऐसे में यदि RJD में ताकत हैं तो जिस तरह वो लोग रामचरितमानस को लेकर बोल रहे हैं ठीक उसी तरह कुरान और उसके विवादास्पद आयतों और मुस्लिम समाज में प्रचलित बहु-विवाह, 3 तलाक, निकाह हलाला, हिजाब और 15 साल की रजस्वला नाबालिक बेटियों के विवाह को जायज ठहराने जैसे मुद्दों पर टिप्पणी करें। वही मोदी ने RJD से सवाल करते हुए कहा कि वह बताएं की वे लोग समान नागरिक संहिता के विरुद्ध क्यों है। जबकि बाबा साहब रचित संविधान में इस संहिता को लागू करने का मतव्य दिया गया है। वही इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट सभी धर्मों की लड़कियों के लिए विवाह की वैधानिक आयु समान रखने के पक्ष में है। लेकिन लालू प्रसाद की पार्टी नाबालिग मुस्लिम लड़कियों की शादी के मामले में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की दकियानूसी राय के साथ क्यों खड़ी है?

About Post Author

You may have missed