PATNA : अब मोटर बोट से शराब तस्करों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू, गंगा नदी में की जायेगी विशेष गश्ती

पटना। राज्य में शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए राज्य सरकार ड्रोन से लेकर हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल कर रही हैं। वही अब इस क्रम में मोटर बोट भी शामिल हो गई है। जानकारी के अनुसार, पटना में दीघा स्थित जनार्दन घाट पर मोटरबोट की शुरुआत हुई हैं। वही अब रात में भी गंगा नदी के सघन इलाके में तस्करों पर नजर रखी जा सकेगी। जल्द ही दूसरी मोटर बोट भी उपलब्ध हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, पटना जिले में गंगा नदी में दियारा क्षेत्र में मोटर बोट से गश्ती की जाएगी। एक मोटर बोट की लागत करीब 20 लाख रुपये है। यह एक स्पीड मोटर बोट है, जो ड्रोन कैमरा, नाइट विजन, थर्मल विजन और जीपीएस सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस है। इस की छत पर एक लॉन्चिंग पैड बना हुआ है, जहां से ड्रोन टेक ऑफ और लैंड कर सकते हैं। वही इस संबध में डीएम चंद्रशेखऱ सिंह ने बताया कि इससे नदी में गश्ती और छापेमारी का काम आसान होगा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को पूर्णतया लागू करने के लिए प्रशासन सक्रिय है। गंगा और सोन नदी में बड़े पैमान पर पेट्रोलिंग कराई जा रही है। मोटर बोट के आने से रात में भी सघन गश्ती हो सकेगी।

About Post Author

You may have missed