भाजपा के बारे में बहुत कुछ बोल गए कौकब कादरी

पटना। प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने बयान जारी कर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का बिहार में सूपड़ा साफ होना तय है। उन्होंने कहा कि बिहार से लेकर केन्द्र सरकार तक का विकास भटक कर विनाश के रास्ते पर चल रहा है। बिहार में जंगलराज से भी भयावह स्थिति है। अपराधियों की चौतरफा मौज है। उनको सरकारी संरक्षण प्राप्त है। बैंक लूट, डकैती, चेन स्नौचिंग, हत्या, अपहरण और मॉब लिंचिंग की बेतहाशा बढ़ती घटना पर भी सरकार आंख बंद कर इसे प्रश्रय देने में लगी है। श्री कादरी ने कहा कि आर्थिक क्षेत्र तहस-नहस है। रोजगार सृजन नहीं हो रहा, दलित, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों व गरीब सवर्णों को डराया धमकाया व पीटा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य का युवा, दलित, पिछड़ा सवर्ण, अल्पसंख्यक सभी भाजपा से नाराज हैं। भाजपा घोटालों की बाढ़ के साथ सभी संस्थाओं व समाज का दमन कर घमंड के सातवें आसमान पर अपनी गलतियों व कमियों को मानने को तैयार तक नहीं। श्री कादरी ने कहा कि भाजपा के नेता मुगालते में जी रहे हैं कि धर्म का, उन्माद का पिटारा खोलें और सफलता मिल जाएगी, पर अब लोग समझ चुके हैं। उन्होंने कहा कि समाज को लड़वाने के सिवा भाजपा किसी तरह का कोई कार्य नहीं कर सकती। राम मंदिर ना बना, ना ये बनवाएंगे। अटल जी का कई क्विंटल अस्थि ये कहां से लायें? देश मोदी की ठगी का शिकार हुआ, अब राहुल जी से दिल लगा चुका है।

About Post Author