बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 26 से, दो पालियो में होगा एग्जाम

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर इंटर के स्पेशल एग्जाम और कंपार्टमेंटल परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा आगामी 26 अप्रैल से आयोजित की जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा यह बताया गया है कि इंटर कंपार्टमेंटल सह स्पेशल एग्जाम 26 अप्रैल से शुरू होगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से 12:45 तक ली जाएगी। वहीं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर 5:15 तक आयोजित की जाएगी। इस बार बिहार बोर्ड में क्या निर्णय लिया है कि जिन विद्यार्थियों का परीक्षा किसी कारण बस छूट गया है वह लोग बोर्ड के तरफ से आयोजित विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस कंपार्टमेंटल परीक्षा में वैसे छात्र शामिल होंगे जो किसी दो विषय में फेल कर गए हैं। वही विशेष सह कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट 20 मई के अंत तक जारी कर दिया जाएगा। जिसमें इंटर की विशेष परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थी इसी साल स्नातक में नामांकन ले सकें।

About Post Author