November 30, 2023

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार को आम लोगों की परवाह नहीं : लोजपा रामविलास

पटना। लोजपा रामविलास ने राज्य की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया है और कहा है कि राज्य में आम लोग परेशान हो रहे हैं और सरकार को इसकी तनिक भी चिंता नहीं है। वही इस संबंध में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा कि प्रदेश में लोग डेंगू से परेशान और बेहाल हैं और स्वास्थ्य इंतजाम को लेकर अस्पतालों में स्थिति अत्यंत दयनीय है। वही भट्ट ने कहा कि कहीं भी ना ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है ना व्यवस्थित तरीके से फौगिंग हो रही है। सिर्फ फागिंग के नाम पर किरासन तेल का छिड़काव कर के खानापूर्ति हो रही है। जो बेहद अफसोसजनक है। अस्पतालों में पर्याप्त (बेड) जगह नहीं है, दवा का समुचित प्रबंध नहीं है, मरीज बाहर से दवा ले रहे हैं। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वही भट्ट ने कहा कि 10 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में मेडिकल कॉलेज बनेगा।

वही भट्ट ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है कि डेंगू के इलाज का समुचित प्रबंध कराया जाए और नगर निगम से डीडीटी पाउडर और पर्याप्त फागिंग की व्यवस्था की जाए। वही उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पानी से लेकर के दवाइयों को मरीजों को मुफ्त उपलब्ध कराई जाए और दवा, पानी, ओआरएस और प्लेटलेट की समुचित व्यवस्था की जाए। वही डेंगू मरीजों के लिए तत्काल अस्थाई अस्पताल बनवा कर इसके इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए, नहीं तो बिहार में डेंगू और टाइफाइड महामारी का रूप ले लेगा। वही उन्होंने कहा की मोहल्लों-मोहल्लों में कैंप लगाकर के डेंगू और टाइफाइड की जांच कराई जाए और राज्य सरकार इसको गंभीरता से लें।

About Post Author

You may have missed